गुजरात के आणंद में चारपाई के नीचे अचानक मगरमच्छ देखकर एक किसान के होश उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालाताज गांव में रहने वाले किसान बाबूभाई परमार खटिया पर सो रहे थे। कुत्तों के भौंकने की आवाज से नींद खुली तो अचानक उनकी नजर खटिया के नीचे बैठी एक मादा मगरमच्छ को आंखों पर पड़ी। अचानक मगरमच्छ को इतना पास देख घबराए बाबूभाई ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचाई और फिर गांव वालों को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे बाहर निकाला। घटना रात के करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है।
गर्भवती थी 8 फीट की मगरमच्छः रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब आठ फीट की यह मादा मगरमच्छ गर्भवती थी। वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। गांव के सरपंच का कहना है कि वे खुद कई बार इलाके से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर चुके हैं लेकिन गर्भवती होने की वजह से उन्होंने वन विभाग को ही सूचित किया। हालांकि विभाग के अधिकारियों की मदद से करीब 15-20 मिनट में ही सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
प्रजनन के लिए सुरक्षित है यह इलाकाः इस इलाके को मगरमच्छ की प्रजाति के लिए प्रजनन की सबसे सुरक्षित जगहों में शुमार किया जाता है। बताया जाता है कि मगरमच्छ का आना गांव वालों के लिए नई बात नहीं है। लेकिन अचानक खटिया के नीचे देखकर किसान की हालत खराब हो गई। बताया जाता है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं।