गुजरात में गुरुवार (16 फरवरी) को एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। हादसा पाटण जिले के वरही के पास हुआ जहां जीप और ट्रक के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मामला दर्ज़ करके जांच की जा रही है।

जीप में सवार 7 लोगों की मौत

घटना उस समय हुई जब जीप एक ट्रक में जा घुसी। जीप में कई लोग सवार थे। हादसे में जीप में सवार 7 लोगों की मौत हो गयी। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। घायलों को राधनपुर और पाटण के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जीप सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई

पुलिस उपाधीक्षक केके पांड्या ने बताया कि फुल स्पीड में जा रही जीप का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। जीप के आगे का आधे से ज्यादा हिस्सा ट्रक में जा धंसा जिसके चलते 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार ट्रक हादसे में जीप चालक के अलावा ट्रक चालक की भी गलती सामने आई है। ट्रक सड़क के आधे रास्ते पर खड़ा था। इसके अलावा ट्रक के आसपास कोई बैरिकेड्स या ट्रक खड़ा होने का कोई निशान भी नहीं लगाया गया था। जिसके चलते जीप और ट्रक चालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के बांदा में सड़क हादसे में 5 की मौत

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भी सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जानकारी दी कि चित्रकूट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे। गाड़ियां ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी और 6 घायल हुए हैं।

SP बांदा अभिनंदन ने बताया, “चित्रकूट से दो गाड़ियों में 11 लोग शादी से लौट रहे थे, सभी नशे में थे। तभी आपस में एक दूसरे की गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हुई जिसके बाद दोनों गाड़ियां पेड़ से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी और 6 घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।”