झारखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने शादी करने जा रहे दूल्हे को हिरासत में ले लिया। दरअसल ये दूल्हा तीसरी शादी करने जा रहा लेकिन पुलिस ने दूल्हे की बाकी पत्नियों की शिकायत के बाद उसको हिरासत में ले लिया। इस मामले में सबसे बड़ा ट्विस्ट तो ये रहा कि चूंकि पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया था तो उसने अपने भाई को शादी करने के लिए भेज दिया। वहीं दूसरा वर देखकर लड़की के नाराज पिता ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया।

कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला झारखंड के किरीबुरू थाने का है। जहां दूल्हा करीम अंसारी अपनी तीसरी शादी के लिए जा रहा था। करीम के विवाह से उसकी पत्नियों को दिक्कत थी जिसके चलते उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। वहीं पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि करीम की पहली पत्नी झारखंड के नोआमुंडी से है तो दूसरी पत्नी कुमिरता गांव से है।

अपने भाई को दूल्हा बनाकर भेजा: जैसे ही दूल्हा करीम अपने घर से निकला तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद करीम ने अपने भाई को दूल्हा बनाकर शादी के लिए भेज दिया। लेकिन शादी में दूसरा वर देख लड़की के पिता नाराज हो गए और तब पता चला की दूल्हे की पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं। तीसरी शादी की खबर से पिता ने गुस्से में दूल्हे के सभी बारातियों को बंधक बना लिया और खर्च हुए पैसे के रूप में दो लाख रुपए का मुआवजा मांगने लगे।

पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी पुनम कुजूर ने कहा कि करीम करीब 6 महीने से दो पत्नियों के साथ रह रहा था। ऐसे में उसकी तीसरी शादी के चलते दोनों पत्नियों ने शिकायत की और करीम को हिरासत में ले लिया गया। वहीं दूल्हे करीम का इस पूरे मामले पर कहना है कि वो ये तीसरी शादी अपनी मां के दवाब में कर रहा था। हालांकि आपस में मामला सुलझाने के बाद पुलिस ने करीम को रिहा कर दिया।