ग्रीन कॉरिडोर की बदौलत अब भी धड़क रहा है 9 साल के आदित्य का दिल। हालांकि सर गंगाराम अस्पताल में फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दरअसल, सेक्टर-78 की एक नामी बिल्डर सोसायटी के स्विमिंग पूल में बुधवार की शाम 9 साल का आदित्य गोते लगा रहा था। कुछ मिनटों तक जब वह ऊपर नहीं आया तो वहां मौजूद लाइफ गार्ड ने पूल में उसे तलाशा। पानी के भीतर उसे आदित्य बेहोशी की हालत में मिला। बगैर वक्त गवांए उसने उसे पूल से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उसे सेक्टर-62 के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आइसीयू में वेंटिलेटर लगाने के बावजूद बच्चे की हालत बिगड़ती चली गई।
तब गुरुवार शाम को उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल भेजा गया। गंगाराम भेजने से पहले परिजनों की मांग पर नोएडा पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कराया। इस ग्रीन कॉरिडोर की बदौलत बेहद कम समय में उसे गंगाराम अस्पताल पहुंचाया गया। पूल में हुए हादसे को लेकर अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
सेक्टर-78 की महागुन सोसायटी में रहने वाला आदित्य वर्दान (9) बुधवार शाम को परिसर में बने स्विमिंग पूल में तैर रहा था। आदित्य के पूल में कूदने के करीब 5-7 मिनट तक ऊपर नहीं आने पर वहां मौजूद निवासियों ने शोर मचाया। लाइफ गार्ड ने बच्चे को बाहर निकाला। उस समय पूल के पास मौजूद एक महिला ने बच्चे के हाथ स्विमिंग पूल के तल पर पानी निकासी वाले छेद में फंसने को डूबने का कारण बताया। लाइफ गार्ड ने बाहर निकलने के बाद प्राथमिक उपचार और फेफड़ों से पानी निकालने की कोशिश की।
आदित्य के बेहोश रहने पर उसे सेक्टर- 62 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आइसीयू में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। आदित्य अपने माता-पिता के साथ सोसायटी के मानटोवा अपार्टमेंट में रहता है। गुरुवार दोपहर तक हालत में सुधार नहीं होने पर उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भेजा गया है। अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि बुधवार शाम को परिसर में आदित्य के जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना सभा की गई थी। उधर, थाना सेक्टर- 49 ने अनुसार मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।