अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को अब पानी के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा। प्राधिकरण की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। इसका असर आवासीय और औद्योगिक दोनों श्रेणी के लोगों पर होगा। इसका असर आवासीय और औद्योगिक सहित सभी श्रेणी के आवंटियों पर होगा।
1 अप्रैल से प्रभावी होंगी नई दरें
प्राधिकरण की ओर से जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक आवासीय, संस्थागत, औद्योगिक, व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, बिल्डर्स एवं आईटी भूखंडों के लोगों को वितीय वर्ष 2025-26 में नई दरों पर भुगतान करना होगा। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि प्राधिकरण क्षेत्रफल के हिसाब से पानी की दरें वसूलता है।
क्या होंगी नई दरें
सबसे कम बिल की बात करें तो 60 वर्गमीटर के भूखंड के आवंटी को इस वित्तीय वर्ष में 2280 रुपये जमा करने होंगे। वहीं 61 वर्गमीटर से 120 वर्गमीटर तक अब 3780 रुपये देने होंगे। वहीं 1001 से 1100 वर्गमीटर के लिए अब 23,988 के बजाए 26,388 रुपये देने होंगे। बता दें कि प्राधिकरण ने 2013 में हुई बोर्ड बैठक में पानी के दाम में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। इसके बाद से हर साल बढ़ी हुई दरें लागू की जाती हैं।
भूखंड का क्षेत्रफल | पुरानी दरें | नई दरें |
1 से 60 वर्गमीटर | 2,076 रुपये | 2,280 रुपये |
61 से 120 वर्गमीटर | 3,432 रुपये | 3,780 रुपये |
121 से 200 वर्गमीटर | 6,192 रुपये | 6,816 रुपये |
201 से 350 वर्गमीटर | 10,272 रुपये | 11,304 रुपये |
351 से 500 वर्गमीटर | 13,692 रुपये | 15,060 रुपये |
501 से 1000 वर्गमीटर | 20,568 रुपये | 22,620 रुपये |
1001 से 1100 वर्गमीटर | 23,988 रुपये | 26,388 रुपये |
5 फीसदी की मिलती है छूट
प्राधिकरण समय से पहले भुगतान करने वाले लोगों को छूट भी देता है। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक वार्षिक जल शुल्क धनराशि जमा कराए जाने पर 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।