ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी (Gaur city) के पास एक ढाबे में भीषण आग लग गई है। आग चपेट में छह ढाबा सहित दो दुकान आ गई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाली बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और ढाबे में मौजूद कमर्शियल गैस सिलेंडर कारण आग तेजी से फैली और भारी मशक्कत के बाद दमकल की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र स्थित शेरे पंजाब ढाबे में भीषण आग लग गई। 4 मूर्ति गोल चक्कर के पास स्थित इस ढाबे में आग लगने के आसपास की कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से धुंआ साफ नजर आ रहा था। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि ऊंची लपटों के साथ पूरा इलाका धुएं से घिर गया। ढाबे में एलपीजी सिलेंडर रखे होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी।
गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि हमें गौर सिटी सर्कल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली। 6 ढाबे और दो दुकानें आग की चपेट में आई हैं। दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ढाबा बंद था और ढाबे में कमर्शियल सिलेंडर भारी मात्रा में रखे थे और उनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी। सिलेंडरों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाया गया है।
