ग्रेटर नोएडा के सेक्टर फाई-3 में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां होली की मस्ती में डूबे तीन बच्चे नोएडा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनसीपीएल) के सबस्टेशन में घुस गए। जहां उनकी करंट लगने से मौत हो गई। सबस्टेशन में धमाके और धुएं को देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना बुधवार (20 मार्च) की बताई जा रही है। हादसे के बाद सेक्टर के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपीएल ने मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
खुले पैनल बॉक्स ने ली जानः घटना की सूचना इसी सेक्टर में रहने वाले एनसीपीएल के कर्मचारी को भी दी गई। बताया जा रहा है कि बच्चे सबस्टेशन में खुले पैनल बॉक्स से करंट की चपेट में आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों में मुरादाबाद के रहने वाले पप्पू का 12 वर्षीय बेटा विवेक, बुलंदशहर के रहने वाले योगेंद्र का 11 वर्षीय बेटा सागर और हमीरपुर के रहने वाले जयनारायण का 13 वर्षीय बेटा रिंकू शामिल हैं। तीनों परिवार फाई सेक्टर-3 में ही रहते हैं।
National Hindi News Today Live: CRPF के जवान ने की 3 साथियों की हत्या, फिर खुद को भी मार ली गोली
पूरी तरह से जले तीनों शवः हादसे के बाद तीनों शवों को देखकर एनसीपीएल के कर्मचारी भी हैरान रह गए। तीनों बच्चों के शव पूरी तरह से जल चुके थे। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते वक्त परिजनों ने एंबुलेंस का रास्ता रोक लिया। लोगों को शांत करने के लिए कई थानों की पुलिस बुलाई गई। परिजनों का कहना है कि बच्चे सबस्टेशन में कब और कैसे पहुंच गए उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
हादसे के बाद एनसीपीएल प्रबंधन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। तीन बच्चे इतनी संवेदनशील जगह पहुंच गए और किसी ने उन्हें रोका तक नहीं। फिलहाल इस संबंध में पुलिस कार्रवाई की कोई बात सामने नहीं आई है।
