Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को दहेज के लालच में जिंदा जलाकर मार डाला। आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अपने बच्चे के सामने अंजाम दिया। उसने 7 साल के बच्चे के सामने उसकी मां पर पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया, जिसके चलते महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ये घटना ग्रेटर नोएडा के ही सिरसा गांव की है। यहां कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता को बेरहमी से मारकर आग के हवाले कर दिया गया। मृतका की पहचान निक्की के तौर पर हुई, जिसकी शादी दिसंबर 2016 में विपिन नाम के शख्स से हुई थी। विपिन ने ही निक्की की नृशंस हत्या कर दी, जिससे सभी स्तब्ध हैं।

आज की बड़ी खबरें

बच्चा बोला- पापा ने लाइटर से

हैरानी की बात यह है कि महिला की खौफनाक हत्या के मामले में बच्चे का दिल दहलाने वाला बया

न सामने आया है, जिसका कहना है कि पापा ने मां को लाइटर से जला डाला, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतका की बहन का कहना है कि निक्की के ससुराल वाले लगातार दबाव बना रहे थे कि दहेज में 35 लाख रुपये दिए जाएं।

यह भी पढ़ें – CSDS के संजय कुमार के खिलाफ 2 FIR

खत्म नहीं हुआ दहेज का लालच

यह भी बताया गया कि निक्की के घर वालों ने शादी में स्कॉर्पियों गाड़ी के साथ ही काफी सारा सामान भी दिया था। इसके बावजूद ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। मृतका की बहन कंचन ने बताया है कि 21 अगस्त को निक्की के पति विपिन और उसके परिवारवालों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें – देवेंद्र फड़नवीस से राज ठाकरे ने की मुलाकात

एक परिवार में हुई थी दोनों बहनों की शादी

मृतका निक्की की बहन के अनुसार उनकी और निक्की दोनों की ही शादी एक परिवार में हुई। कंचन की शादी रोहित से और निक्की की शादी विपिन से हुई थी। परिजनों का कहना है कि दोनों बहनों को शादी के बाद से ही ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कई बार पंचायत के जरिए समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुरालवाले लगातार दहेज को लेकर दबाव बना रहे थे।

पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर पर इस मामले में एक्शन लिया है और आरोपी पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया, और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद निक्की को न्याय दिलाने की मांग पर कासना थाने पर लोगों की भीड़ जुट गई और महिला के पति के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

रामनाथ कोविंद होंगे आरएसएस के विजयादशमी उत्सव के मुख्य अतिथि, संगठन इस साल पूरे कर रहा है 100 वर्ष