तमिलनाडु के करुमथम्पट्टी शहर में घर और स्कूल की दूरी से परेशान होकर एक सरकारी टीचर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने अपनी मां-बीवी और 2 बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

12 साल से पीठ दर्द से जूझ रहा था : जानकारी के मुताबिक, करुमथम्पट्टी शहर के अमली नगर में सरकारी शिक्षक जे एंटनी अरोकीदास (38) ने अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है, ‘‘मैं अरोकीदास तिरुपुर कूलिपलयम स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाता हूं, जो मेरे घर से कई किलोमीटर दूर है। इसकी वजह से मैं काफी परेशान हूं और 12 साल से पीठ दर्द से पीड़ित हूं। ऐसे में यह कदम उठा रहा हूं।’’

इन लोगों को हो गई मौत : मरने वालों में एंटनी की मां जे भुवनेश्वरी (65), पत्नी शोभना (30), ऋतिक माइकल (7) और रिया अंजली (2) शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एंटनी के घर से शनिवार को कोई नहीं निकला तो पड़ोसियों ने कई बार दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।