साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार लोगों को आसान किस्तों में सोलर कुलिंग सिस्टम देने की घोषणा कर सकती है। सोलर सिस्टम की कीमत करीब पचास हजार रुपए बताई जाती है। सोलर कुकिंग सिस्टम की खरीद पर करीब तीस फीसदी की सब्सिडी भी दी जाएगी। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर कुकिंग सिस्टम योजना को अंतिम रूप से भी दे दिया है। हिंदुस्तान वेबसाइट ने मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि कुकिंग सिस्टम पर तीस फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार भी अपनी तरफ से सब्सिडी दे सकती है। सोलर पीवी कुकिंग सिस्टम की बैटरी को पांच साल में बदलने की जरुरत पड़ती है।

मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि पीवी कुकिंग सिस्टम से एलपीजी से कम खर्च पर खाना पकाया जा सकता है। उपभोक्ता सोलर पीवी कुकिंग सिस्टम पर सब्सिडी के बाद बची राशि का भुगतान आसान किस्तों में कर सकते हैं। मामले से संबंधित एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन किस्तों का भुगतान एलपीजी सब्सिडी के जरिए भी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए उपभोक्ता अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़नी होगी।

खबर के मुताबिक चार से पांच से सदस्यों के परिवार वाले घर के लिए सिस्टम की कीमत करीब पचास हजार रुपए होगी। ऐसे परिवारों को तीस फीसदी तक छूट दी जाएगी। इसका मतलब एक कनेक्शन 35 हजार रुपए का पड़ेगा। इसमें राज्य सरकार भी अपनी तरफ से छूट दे सकती है। ऐसे में एक कनेक्शन तीस हजार रुपए में मिल सकता है।