इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने डाटा एक्सेस देकर भारत के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लिंग भेद घटाने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ गठबंधन किया है। गूगल इंडिया की विपणन प्रमुख सपना चड्ढा ने कहा, ‘भारत के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लिंग भेद काफी व्यापक है। प्रत्येक दस महिलाओं में एक ही महिला इंटरनेट और अन्य डाटा के उपयोग से वाकिफ है।’

उन्होंने कहा कि ‘इंटरनेट साथी’ नाम के कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षत कर इंटरनेट का लाभ देने के लिए सशक्त बनाना और शिक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं, मौसम, फसल तथा अन्य मामलों के बारे में सूचना हासिल करने में उनकी मदद करना है। कंपनी इस कार्यक्रम के लिए टाटा ट्रस्ट के ग्रामीण नेटवर्क का उपयोग कर रही है।