छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित एक स्टील प्लांट में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच घायल हो गए हैं। रायपुर जिले के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर के बाहरी इलाके सिलतरा क्षेत्र में स्थित गोदावरी स्टील प्लांट में यह हादसा हुआ।

सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जब मजदूर स्टील प्लांट में काम कर रहे थे, तब भारी ढांचा उन पर गिर पड़ा जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

यूपी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

एसपी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर उपस्थित हैं।

एसपी ने बताया कि घटनास्थल में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है।

बरेली में जुमे की नमाज पढ़ने आई भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज