गोवा के ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विवादों में घिरी हुई हैं। कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी गोवा में ‘अवैध बार’ चलाती हैं। कांग्रेस का आरोप है कि ईरानी की बेटी जोईश गोवा में रेस्टोरेंट एंड बार चलाती है जो 13 महीने पहले ही मर चुके आदमी के नाम पर है। गोवा के एक्साइज कमिश्नर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाइसेंस लेने की शिकायत पर रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया है। इसको लेकर जमकर सियासी बवाल देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने ईरानी पर जिस आरटीआई का हवाला देते हुए तमाम आरोप लगाए हैं, वह सामाजिक कार्यकर्ता और पेशे से वकील एरेस रोड्रिग्स ने दायर किए थे। एरेस रोड्रिग्स 5 साल पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उनके खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

गोवा पुलिस ने नवंबर, 2017 में एरेस रोड्रिग्स के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक मंत्री के साथ एक महिला को कथित रूप से जोड़कर उसका यौन उत्पीड़न करने के मामले में केस दर्ज किया था। पुलिस ने रोड्रिग्स के खिलाफ धारा 354 (ए) (iv) (यौन उत्पीड़न), 509 और 500 के तहत मामला दर्ज किया था। महिला ने आरोप लगाया था रोड्रिग्स ने 4 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कथित तौर पर महिला को मंत्री के साथ दिखाया गया था।

शिकायत करने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि रोड्रिग्स ने 7 नवंबर को उसकी तस्वीर को कथित सेक्स स्कैंडल से जोड़ते हुए वॉट्सएप पर भी शेयर किया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी छवि खराब हुई है और उसका वैवाहिक जीवन खराब हुआ है।

दोहरी नागरिकता के मामले में भी मुश्किलों में घिर चुके हैं एरेस

इसके अलावा, जनवरी 2016 में ओल्ड गोवा पुलिस ने दोहरी नागरिकता रखने के मामले में एक्टिविस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह एफआईआर कोलावा पंचायत के पूर्व सदस्य कैल्वर्ट गोंसाल्वेस की शिकायत पर आधारित थी, जिसमें कहा गया था कि एरेस एंटोनियो मिरांडा रोड्रिग्स का जन्म, लिस्बन (पुर्तगाल) के जन्म-विवाह और मृत्यु की सेंट्रल रजिस्ट्री में दर्ज थी। इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था और इस मामले में क्राइम ब्रांच ने रोड्रिग्स के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी।