गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने मोबाइल एप्स और एमेजॉन के इको स्मार्ट स्पीकर Alexa (एलेक्सा) को लोगों की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा, ‘‘एलेक्सा करता क्या है? हर वक्त सुनता रहता है। सब कुछ। हर एक शब्द, जो आप कहते हैं। एलेक्सा सुनता है और इसे एमेजॉन को ट्रांसफर कर देता है। इससे बड़ा जासूस क्या हो सकता है?’’ बता दें कि डीजीपी ने साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित एक सेमिनार के दौरान यह बात कही।
डीजीपी ने दी साइबर सिक्योरिटी की जानकारी : डीजीपी मुक्तेश चंदर ने कहा, ‘‘साउंड डॉट पीके…पीके का मतलब पाकिस्तानी वेबसाइट्स हैं। क्यों वे हमें फ्री में गाने दे रहे हैं? सॉन्ग्स डॉट पीके जैसे वेबसाइट्स चीन के ब्राउजर्स को प्रमोट करती हैं, जिससे वे यूजर्स के फोन से इन्फॉर्मेशन चोरी कर सकें। जब भी आप सॉन्ग्स डॉट पीके से गाने डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो यूसी ब्राउजर को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। यूसी चाइनीज ब्राउजर है, जो आपसे जुड़ा सभी तरह का डेटा चोरी कर लेता है। यह चीन और पाकिस्तान का असल एजेंडा है।’’
कौन हैं डीजीपी चंदर? : बता दें कि डीजीपी चंदर इससे पहले नेशनल टेक्निकल रिसर्च सेंटर के साइबर डिविजन में सेंटर डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने एलेक्सा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘एमेजॉन का दावा है कि एलेक्सा आपकी हर बात सुनता है और उसके हिसाब से रिजल्ट देता है। आपके द्वारा कही गई हर बात एलेक्सा सुनता है और गूगल को ट्रांसफर कर देता है। सॉरी एमेजॉन को ट्रांसफर कर देता है। क्या इससे बड़ा कोई और जासूस हो सकता है, जो आपके सामने रहकर भी बचा रहता है।’’