Sonali Phogat Murder Case: भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने उस कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlie’s Restaurant) को गिराने का फैसला लिया है, जहां सोनाली को ड्रग्स दिया गया था। मामला सामने आने के बाद कर्लीज रेस्टोरेंट को सरकार ने पहले ही सील कर दिया था, अब कार्रवाई करते हुए उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

अंजुना इलाके में बने कर्लीज रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट को उनका पीए सुधीर संगवान और उसका साथी सुखविंदर नेता की मौत से पहले ले गया था। यहां पर सोनाली को उन्होंने जबरन ड्रग्स दिया। ड्रग्स के ओवरडोज से सोनाली की हालत बिगड़ी और उनका निधन हो गया।

रेस्टोरेंट गिराने के आदेश: गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कर्लीज रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट गिराने के आदेश दिए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने रेस्टोरेंट को गिराने के गोवा कोस्टल मैनेजमेंट अथॉरिटी के पहले के आदेश को बरकरार रखा। रेस्तरां को गिराने का आदेश सबसे पहले गोवा तटीय प्राधिकरण ने जुलाई में अपनी बैठक में पारित किया था।

दरअसल, एनजीटी एक अपील पर सुनवाई कर रहा था जिसमें कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने के जीसीजेडएमए के आदेश को चुनौती दी गई थी। रेस्टोरेंट के सह-मालिक लिनेट नून्स ने मामले को गोवा में बॉम्बे हाई कोर्ट और आखिर में सुप्रीम कोर्ट ले जाने के बाद ग्रीन कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की थी।

एनजीटी को मामले का फैसला करने का निर्देश: इस मामले में शिकायतकर्ता काशीनाथ शेट्टी ने यह दावा करते हुए जीसीजेडएमए का रुख किया था कि बार और नाइट क्लब ने केंद्र और राज्य सरकार के तटीय नियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन किया है। कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने का आदेश उनकी याचिका के जवाब में था जिसे बाद में चुनौती दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी को मामले का फैसला करने का निर्देश दिया था।

सोनाली फोगाट मर्डर केस: सोनाली फोगाट की हत्या की जांच के दौरान गोवा पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट के पब के सीसीटीवी फुटेज में देखा था कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवार और सोनाली साथ में डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं। सीसीटीवी में देखा गया था कि सुधीर अपने हाथ से जबरदस्ती सोनाली को कोई ड्रिंक पिला रहा है।

पुलिस ने सोनाली की मौत के मामले में अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनमें सोनाली का पीए सुधीर सांगवान, दोस्त सुखविंदर, गोवा कर्लीज पब का मालिक और ड्रग पैडलर शामिल हैं। इन सभी आरोपियों पर सोनाली की हत्या का आरोप है। गोवा पुलिस ने इस मामले में गोवा के अंजुना बीच स्थित कर्लीज पब के मालिक और सुधीर सांगवान तक ड्रग्स पहुंचाने वाले पैडलर को भी गिरफ्तार किया है।