मऊ जिले के मधुवन थाना क्षेत्र में आज तीन युवकों ने एक नाबालिग लडकी को दबोच लिया और कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद जबरन जहर खिलाकर उसको मार डालने की कोशिश की। लडकी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मधुवन थाने के एक गांव में आज सुबह शौच के लिए खेत में गयी 15 साल की लडकी को पहले से घात लगाये बैठे तीन युवकों बबलू, पप्पू तथा रमाकांत ने दबोच लिया। तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में हत्या करने की नीयत से जबरन उसके मुंह में कोई जहरीला पदार्थ ठूंस दिया।

उन्होंने बताया कि लडकी के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।