ईडी ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लेते हुए नोएडा-गुरुग्राम में 290 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी अटैच की है। बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हुई है और पैसों की लेनदेन भी देखने को मिली है। बड़ी बात ये है कि इस मामले में नोएडा सेक्टर 18 का मशहूर GIP मॉल भी नप गया है, वहां की भी कुछ प्रॉपर्टी कुर्क की गई है।
ये पूरा मामला क्या है?
असल में इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी पर आरोप लगा है कि इसने एक प्रोजेक्ट के लिए 1,500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए इकट्ठा किए, लेकिन वो काम कभी पूरा ही नहीं हुआ। डेडलाइन मिस होती रहीं, लेकिन निवेशकों को नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिला। यहां तक आरोप लगा है कि जो पैसा इकट्ठा भी हुआ, उसे निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया गया।
निवेशकों का पैसा कैसे डूबा?
अब कोई भी कंपनी अगर निवेश करती है तो उसे निश्चित रिटर्न भी दिया जाता है। लेकिन इस मामले में अब किसी भी निवेशक को उसका रिटर्न तक नहीं मिला है, इसके बजाय जितना भी पैसा था वो अलग-अलग जगह जमा किया गया और फिर अपने ही करीबियों में बांट दिया गया।
कहां-कहां प्रॉपर्टी अटैक की गई?
अगर इस एक्शन की बात करें तो ईडी ने जीआईपी की 3,93,737.28 वर्ग फुट की स्पेस को अटैक किया है। इसके अलावा रोहनी में एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड में 45,966 वर्ग फुट का कॉमर्शियल स्पेस भी अपने कब्जे में लिया गया है। जयपुर के दौलतपुर गांव में भी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा ईडी ने कुर्क करने का काम किया है।
वादा खिलाफी कैसे हुई?
अब इस कंपनी के खिलाफ ये एक्शन इसलिए हुआ है क्योंकि इसने वादा खिलाफी की है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को कहा था कि गुरुग्राम के सेक्टर 29 और 52-A में कई दुकानें खोली जाएंगी, दूसरी चीजों के लिए पर्याप्त जगह दी जाएगी। लेकिन ये प्रोजेक्ट सिर्फ कागज तक सीमित रह गया और निवेशकों का पैसा डूब गया।