Ghaziabad Fetus Toilet Pipe: गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। असल में एक घर के शौचालय के पाइप में 6 महीने का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। पाइप को काटकर उस 6 महीने के भ्रूण को बाहर निकला गया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक उन्हें इंदिरापुरम में देवेंद्र और देवा नाम के एक युवक से फोन कॉल आया था। उस फोन कॉल में ही बताया गया कि सुबह से ही उनका पानी जमा हो रहा था, लेकिन चेक करने पर पाया कि पाइप में एक भ्रूण फंसा हुआ है, उस पाइप को काटने के बाद भ्रूण को बाहर निकाला गया।
खुल गई 31 साल बाद लौटे राजू की पोल
अभी के लिए पुलिस घर के मालिक, वहां रहने वाले सभी किराएदारों से पूछताछ कर रही है। बताया तो यह भी जा रहा है कि इन सभी लोगों का डीएनए लिया जाएगा और फिर उस भ्रूण के डीएनए से मैच किया जाएगा। जानना जरूरी है कि यह गंभीर अपराध किसने किया है और किस कारण से किया है।
वैसे पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद गलत कामों से चर्चा में रहा है। कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद का राजू भी सोशल मीडिया की दुनिया में छा गया था। वह अपनी पहचान छिपकर सिर्फ उन घरों में जाता था जहां किसी बच्चे का कई सालों पहले अपहरण हुआ होता। फिर वही बच्चा बनकर वो खुद उस घर में जाता और सभी को धोखे में रखता, लेकिन उसका यह खेल ज्यादा दिन चल नहीं पाया। हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राजू के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें
