समाजवादी पार्टी के महासचिव रामशंकर विद्यार्थी ने महिलाओं के पहनावे को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली बात कही है। उनका कहना है कि महिलाओं द्वारा पहने जा रहे अश्लील कपड़ों के कारण यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए महिलाओं को इस तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहिए जिसमें अश्लीलता दिखे। विद्यार्थी ने यह बाद सोमवार को कही। उन्होंने कहा, ‘भगवान ने पुरुष और महिला के शरीर की बनावट ऐसी की है कि उसी हिसाब से उनको कपड़े पहनना चाहिए। ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जिसमें अश्लीलता न दिखे।’
इसके अलावा उन्होंने व्यभिचार की बढ़ती घटनाओं के लिए मोबाइल फोन और इंटरनेट को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘देश में यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं का एक और बड़ा कारण मोबाइल फोन और इंटरनेट है।’ विद्यार्थी ने कहा, ‘नाबालिग के हाथों में मोबाइल एक बड़ा कारण है बढ़ती हुई व्यभिचार की घटनाओं का। नाबालिग के हाथों में मोबाइल रहे ठीक बात है, लेकिन इंटरनेट पहुंचने का कारण और उसके बाद तरह-तरह के जो अंग प्रदर्शन हो रहे हैं, ये भी व्यभिचार की घटनाओं के बढ़ने का कारण है।’ विद्यार्थी ने कहा, ‘रेप की घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले अश्लीलता को रोकना होगा। हमें युवाओं के बीच भाई-बहन के रिश्ते को बढ़ावा देना होगा।’
#BREAKING Shocker from SP Neta: Neta blames mobiles, internet for rapes, ‘women should stop wearing revealing clothes’, says Ramashankar Vidyarthi, SP Gen Secy pic.twitter.com/A3nxGOKXiz
— TIMES NOW (@TimesNow) May 22, 2018
आपको बता दें कि महिलाओं के पहनावे को लेकर इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा बयान दिए जा चुके हैं। पिछले साल न्यू ईयर पार्टी के दौरान बैंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं पर सपा नेता अबू आजमी ने महिलाओं के पहनावे को ही दोषी ठहराया था। उनका कहना था कि हाफ ड्रेस में महिलाएं खुद थीं, इसलिए ऐसा हुआ। उन्होंने कहा था, ‘अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटी वहां जरूर आएगी।’ इसके अलावा सपा के संस्थापक और मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने भी बढ़ती हुई रेप की घटनाओं पर बेहद ही विवादित बयान दिया था। उन्होंने रेप के दोषियों को फांसी की सजा न देने का पक्ष लेते हुए कहा था, ‘लड़के तो लड़के ही रहेंगे…. उनसे गलतियां होंगी ही।’