गाजियाबाद के मोदीनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोदीनगर के एक गांव में शनिवार सुबह एक 10 साल के बेटे को उसके पिता ने पीट-पीट कर मार डाला। पिता को शक था कि बेटे ने जब से 500 रुपये चोरी किए हैं और उसके बाद पत्नी के उकसाने पर उसने अपने ही बेटे की जान ले ली। गांव में रहने वाला यह युवक मजदूरी का काम करता है। मृतक की दादी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
अमर उजाला अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दादी ने बताया कि मृतक का पिता सुबह मजदूरी करके लौटा था। उसने आते ही अपनी पत्नी से कहा कि जेब से 500 का नोट गायब है। इसपर पत्नी ने जवाब दिया कि अहद ने चोरी किया होगा और उसकी तलाशी लो। इसके बाद पिता ने बेटे अहद को बुलाकर उससे नोट के बारे में पूछा।
पिता द्वारा सवाल किए जाने पर बेटे ने कहा कि उसे नहीं पता। इस पर पिता उसे बेल्ट से पीटने लगा। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी ने कहा कि ये बेल्ट से नहीं मानने वाला है। इसके बाद उसने उसे लोहे की फूंकनी लाकर दे दी। पिता काफी गुस्से में था और उसने फूंकनी से अहद के सिर पर वार करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही बेटा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
नए फोन की पार्टी देने से छात्र ने किया इनकार, दिन दहाड़े पीठ पर चाकू घोंपकर 3 दोस्तों ने कर दी हत्या
सौतेली मां की आंखों में खटकता था बेटा
आरोपी की मां ने बताया कि उसके बेटे का पहला निकाह 12 साल पहले गढ़मुक्तेश्वर की लड़की के साथ हुआ था। इसके बाद अहद का जन्म हुआ और कुछ दिन बाद ही तलाक हो गया। तलाक के करीब डेढ़ साल बाद उसके बेटे ने दूसरी लड़की से शादी की। इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन की बेटी अदीबा को गोद ले लिया। कुछ दिन बाद पत्नी ने भी बेटी को जन्म दिया और इसके बाद अहद उसकी आंखों में खटकने लगा था।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की मां ने बताया कि जब अहद की मौत हो गई तो वह वहां से भाग गया। इसके बाद उसकी सौतेली मां उसके शव के पास बैठकर रोने का नाटक करने लगी। उसने खून को साफ करने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और फिर आरोपी और मृतक की सौतेली मां को गिरफ्तार किया गया।