बीती सात मई को गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में गया के युवक आदित्‍य सचदेव की हत्‍या करने के आरोपी राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं। रॉकी ने कथित तौर पर जिस हथियार का इस्‍तेमाल किया, वो उसे स्‍पोर्ट्स कोर्ट में जारी की गई थी।

रॉकी ने कौन सा हथियार इस्‍तेमाल किया?
पुलिस का कहना है कि उन्‍होंने रॉकी के पास से इटैलियन बेरेटा पिस्‍टल बरामद किया है, जिससे अपराध को अंजाम दिया गया। पिस्‍टल भी रॉकी के नाम से रजिस्‍टर्ड है।

क्‍या रॉकी के पास हथियार का लाइसेंस था?
बिलकुल। हालांकि, अब लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रॉकी को 12 जून 2013 को स्‍पोर्ट्स कोटे में हथियार का लाइसेंस मिला। इसका ऑल इंडिया परमिट बना था। इसकी वैलिडिटी 2018 तक थी।

रॉकी को स्‍पोर्ट्स कोटे में लाइसेंस कैसे मिला? क्‍या वो कोई खिलाड़ी था?
हां, वो था। वो एक शूटर था, जो इस खेल में कई सालों से सक्रिय था। वह कई बड़े इवेंट्स में हिस्‍सा ले चुका था। इसलिए स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत लाइसेंस पाने का हकदार था।

स्‍पोर्ट्स कोटे में किसे लाइसेंस मिलता है और इसे कौन जारी करता है?
स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत हथियार का लाइसेंस पाने का हकदार बनने के लिए किसी का भी रजिस्‍टर्ड टारगेट शूटर होना जरूरी है। इसके लिए किसी लोकल शूटिंग क्‍लब से जुड़ना जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर दिल्‍ली की बात करें तो दिल्‍ली स्‍टेट राइफल असोसिएशन से जुड़ा जा सकता है। स्‍पोर्ट्स शूटर्स के लिए सरकारी नीतियां थोड़ी सरल हैं, इस वजह से टारगेट प्रैक्टिस के लिए .22 बोर की राइफल के लाइसेंस के लिए अप्‍लाई करने वालों को अक्‍सर आसानी से यह मिल जाता है। रॉकी को दिल्‍ली में लाइसेंस मिला। लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी दिल्‍ली पुलिस के एसीपी हैं।

मगर रॉकी बड़े बोर के राइफल का शूटर था। वहीं, जो हत्‍या करने में जो हथियार इस्‍तेमाल हुआ वो पिस्‍टल थी। क्‍या इसका मतलब यह है कि अगर किसी के पास स्‍पोर्ट्स कोटे में लाइसेंस है तो वो वे हथियार भी खरीद सकता है, जो टारगेट शूटिंग में इस्‍तेमाल नहीं होते?

आदर्श तौर पर तो नहीं। लेकिन ऐसा करने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है। एक आम नागरिक तीन हथियार तक खरीद सकता है। एक राइफल, एक पिस्‍टल और एक शॉटगन। हालांकि, कानूनी तौर पर बाध्‍य नहीं है, लेकिन अधिकतर लोग इसी कॉम्‍बीनेशन में हथियार खरीदते हैं।

हालांकि, अगर आपके पास स्‍पोर्ट्स कोटे में लाइसेंस है और आप एक ‘जानेमाने शूटर’ हैं तो आप सात हथियार तक खरीद सकते हैं। चार वे आर्म्‍स जो स्‍पोर्ट्स इवेंट में इस्‍तेमाल करना जरूरी हो, बाकी तीन अन्‍य हथियार। एक बार हथियार खरीदे जाने के बाद इसकी जानकारी लाइसेंस बुक में उसे जारी करने वाली अथॉरिटी भरती है। चूंकि रॉकी ने दावा किया था कि उसकी जान को खतरा है। उसने कहा था कि वह माओ प्रभावित झारखंड के छतरा जिले से है। इस वजह से वह पिस्‍टल खरीदने में कामयाब हो सका, जिसका टारगेट शूटिंग से कोई मतलब नहीं था।

मशहूर शूटर का क्‍या मतलब है? क्‍या रॉकी मशहूर शूटर था?
मशहूर शूटर का मतलब किसी ऐसे शख्‍स से है जिसने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्‍सा लिया हो। इसके अलावा, उसने नेशनल राइफल असोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से तय किए गए मिनिमम क्‍वालिफाइंग स्‍कोर हासिल किए हों। रॉकी को मशहूर शूटर कहा जा सकता है, क्‍योंकि उसने मिनिमम स्‍कोर हासिल किए थे।