Poisonous Gas Leak in Rudrapur: उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार (30 अगस्त, 2022) की सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची हैं। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया गया है।
एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 32 लोग के बेहोश होने की सूचना है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 32 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
जहरीली गैस की चपेट में सीओ आशीष भारद्वाज भी आ गए। आशीष भारद्वाज के साथ ही उनके गनर भुवन चंद्र और चालक गणेश सत्याल भी जहरीली गैस से प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान पर अचानक एक सिलेंडर से ये जहरीली गैस लीक हुई।
सभी की हालत खतरे से बाहर: डॉ. एके सिन्हा
जिला अस्पताल के के अधीक्षक डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि अस्पताल पहुंचे ज्यादातर लोगों को सांस की दिक्कत हो रही है। साथ ही गले में इन्फेक्शन और खांसी की समस्या भी हो रही है। सभी को ऑक्सीजन दी जा रही है। डॉक्टरों की टीम सभी मरीजों की बारीकी से जांच कर रही है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
सिलेंडर को किया गया डिस्पोज: एडीएम
एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और इंडस्ट्रियल सेफ्टी टीम ने मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर को खाली स्थान पर पहुंचाया और सिलेंडर को डिस्पोज किया।
इसके अलावा एसपी क्राइम और राजस्व की टीम को कबाड़ का व्यापार करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में अवैध रूप से चल रहीं इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगाह रखी जाएगी। साथ ही ऐसे लोग कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें।