Love Jihad in Garba Pandal: मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने गरबे (Garba) को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवरात्रि से पहले ग्वालियर पहुंची मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद (Love Jihad) का बड़ा माध्यम बन चुके थे। उन्होंने कहा कि गरबा पंडालों में अब आईडी कार्ड दिखाना होगा।

गरबा पंडाल लव जिहाद का अड्डा: ऊषा ठाकुर ने कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का अड्डा बन गये थे इसलिये सतर्कता ज़रूर हो गई है। मंत्री ने कहा कि आज सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग हैं इसलिए अब गरबा पंडाल में जो भी आए अपना पहचान पत्र साथ लेकर आए। बगैर आईडी कार्ड के किसी भी गरबा पंडाल में कोई प्रवेश कर नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है।

ग्वालियर में संस्कृति मंत्री ने कहा, “वैसे अब सभी संगठन जागरूक हो चुके हैं इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर गरबा पंडाल में ना आए। सभी आयोजकों को ये सलाह भी है चेतावनी भी।”

पहले भी रख चुकी हैं गरबा पंडालों पर निगरानी: गौरतलब है कि ऊषा ठाकुर डॉक्टर अंबेडकर नगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं। यह पहली बार नहीं है जब मंत्री ऊषा ठाकुर ने गरबा पंडाल और लव जिहाद का कनेक्शन बताया है। इससे पहले भी वह इंदौर में लव जिहाद के मामले को लेकर गरबा पंडालों पर निगरानी रख चुकी हैं। उन्होंने इंदौर में गरबा आयोजकों को पत्र लिखकर कई खास बातों का ध्यान रखने की नसीहत भी दी थी।

गोडसे को कहा था देशभक्त: इसके अलावा मंत्री महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले अपने बयान को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि गोडसे वो शख्स थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी से ज्यादा देश के बारे में सोचा। उनके द्वारा महात्मा गांधी की हत्या करने पर ऊषा ठाकुर ने कहा था, “उस वक्त क्या परिस्थितियां थीं इस बारे में तो गोडसे ही जानते होंगे, जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया था। मुझे लगता है कि आपको और मुझे इसके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।”