Gangotri Highway Accident: उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक आज एक चट्टान टूटकर गिर गई। इसके चलते चट्टान के नीचे कई लोग दब गए। इस हादसे के चलते एक की मौत हो गई, और 8 लोग घायल हुए हैं। घटना के सूचना में मिलने के तुरंत बाद ही NDRF और SDRF की टीम ने राहत बचाव शुरू कर दिया है। खबरें यह भी हैं कि डबरानी के पास जिस जगह चट्टान टूटी है, वहां एक पहाड़ी में आग भी लगी है।
बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलने के बाद ही प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में गिरफ्तार किए गए लोगों को हर्षित अस्पतला में भर्ती कराया गया है। खबरें यह भी हैं कि इलाके में अभी भी पत्थर गिर ही रहे हैं।
प्रशासन ने रोक दिया ट्रैफिक
पत्थरों के गिरने की वजह पहाड़ी में लगने वाली आग को बताया जा रहा है। हादसे की कारणों की विस्तृत जांच भी कराने की बातें कही जा रही हैं। एक तरफ जहां प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य शुरु किया है,जिसके चलते प्रशासन ने ट्रैफिक रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास फिलहाल रुका है, जिसके चलते पर्यटक जहां के तहां फंस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक चट्टान गिरने से एक निजी बोलेरो वाहन एक बाइक एक मारूति जेसीबी मशीन, पानी का टैकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इतना ही नहीं, 8 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक पत्थरों का गिरना जारी है, जिसके चलते एहतियातन प्रशासन ने ट्रैफिक को सिक्योर स्थानों पर रोककर आवाजाही ठप करवा दी है।
आज ही हुआ है एक बस हादसा
बता दें कि आज ही उत्तरकाशी के सिल्कायर में स्थित वन विभाग के बंगले के पास एक बस सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थी। इसमें घायल हुए लोगों को ब्रह्मखाल अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवाल लोग गंगोत्री दर्शन के लिए जा रहे थे और उस दौरान ही बस हादसे का शिकार हो गई।
बता दें कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 15 लोगों को हल्की चोट आई हैय़ वहीं बस को मशीनों के जरिए हटाकर सड़क से अलग किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री कर्नाटक के हैं और तीर्थस्थलों पर दर्शन के लिए आए थे।