पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने की घटना सामने आई है। आरोपी पांच महीने पहले युवती का अपहरण कर गोविंदपुरी ले आया था, जहां उसने मकान मालिक को बताया कि वह उसकी मुंहबोली बहन है। यहां आरोपी अपने दोस्तों के साथ उससे सामूहिक बलात्कार करता रहा। युवती विरोध करती तो आरोपी चाकू से उसके दोनों हाथों को जख्म पहुंचाता।
इसी बीच बीते मंगलवार को युवती को राजस्थान स्थित अपने जानकार के पास बेच दिया, जहां से युवती फरार हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में इसकी जानकारी गोविंदपुरी पुलिस थाने को दी गई। पुलिस ने आरोपी अशिकुल शेख और राजू शेख को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बताया कि उसे अशिकुल शेख दिल्ली में काम दिलाने के बहाने पांच महीने पहले लेकर आया था। आरोपी यहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार करता रहा, लेकिन बीते मंगलवार को आरोपी ने राजस्थान के जयपुर में रहने वाले एक जानकार राजू शेख नामक युवक को युवती को बेच दिया। मौका देख युवती फरार हो गई और जैसे-तैसे स्थानीय पुलिस के पास पहुंची।
युवती ने जब अपनी आप बीती बताई तो इसकी जानकारी गोविंदपुरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने आरोपी राजू शेख और आशिक उल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती का मेडिकल कराए जाने के बाद पता चला है कि वह तीन महीने की गर्भवती भी है। फिलहाल गोविंदपुरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, अपहरण समेत पोक्सो अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
