संत निरंकारी मिशन के मुखिया बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार (18मई) को निगम बोधघाट पर कर दिया गया । बाबा हरदेव सिंह की अंतिम यात्रा उनके बुराड़ी स्थित आश्रम से निकाली गई थी। जहां सेउनके शव को निगम बोधघाट पर लाया गया। उनकी अंतिम यात्रा को देखने हजारों लोग सड़क पर उतर आए। इस वजह से ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला। इसके चलते कई रोड बंद भी कर दिए गए थे।
Delhi: Road closures in the city due to funeral procession of Nirankari Saint Hardev Singh pic.twitter.com/YXRyvLCm1M
— ANI (@ANI) May 18, 2016
Read Also: बाबा हरदेव सिंह ने पिता की हत्या के बाद संभाली थी गद्दी, जानें उनसे जुड़े अन्य Facts
हरदेव सिंह की शुक्रवार (13 मई) को कनाडा में हुए एक कार हादसे में मौत हो गई थी। 62 साल के हरदेव सिंह उस दिन न्यूयॉर्क से कनाडा जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। कार में उनके साथ उनके दामाद अवनीत और सन्नी भी थे। जिनमें से हरदेव सिंह और अवनीत की मौके पर ही मौत हो गई थी और सन्नी को हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया था। बताया गया था कि हरदेव सिंह और अवनीत ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
अभी हरदेव सिंह के बाद उनकी पत्नी को निरंकारी प्रमुख बनाए जाने की बात चल रही है।