दिल्ली के चांदनी चौक में आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहां के तुर्कमान गेट इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। बताया गया है कि यह इमारत पहले ही खराब हालत में थी और अधिकारियों ने खतरे को भांपते हुए इसे पहले ही खाली करा लिया था। बिल्डिंग गिरते वक्त कितने लोग उसके पास थे, यह अभी साफ नहीं है।
माना जा रहा है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। घटना के ठीक बाद इलाके में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस के साथ राहत-बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गईं। अभी इस घटना पर और जानकारी मिलना बाकी है।