हिसार के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत सभी चार दोषियों को आज (17 जनवरी, 2019) उम्रकैद की सजा सुना दी है। बता दें कि कोर्ट ने 11 जनवरी को चारों को दोषी करार दिया था। राम रहीम फिलहाल 2 साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक, विशेष अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सजा सुनाई।

उम्रकैद की मिली सजा: पत्रकार हत्याकांड में अदालत ने राम रहीम और किशन लाल को आईपीसी की धारा 120बी, 302 का दोषी ठहराया है। वहीं, कुलदीप और निर्मल को 120बी, 302 व आर्म्स एक्ट का दोषी करार दिया गया। धारा 302 में उम्रकैद की सजा हुई है। फैसले के बाद पत्रकार छत्रपति के बेटे अंशुल ने राम रहीम को फांसी देने की मांग की थी।

पत्रकार रामचंद्र ने किया था साध्वियों के यौन शोषण का खुलासा : साध्वी यौन शोषण मामले में लिखे गए पत्रों के आधार पर रामचंद्र ने अपने अखबार में खबरें प्रकाशित की थीं। उन पर चुप रहने का दबाव बनाया गया। जब वे नहीं मानें तो 24 अक्टूबर 2002 को उन्हें गोली मार दी गई। दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में 21 नवंबर 2002 को उनकी मौत हो गई थी।

ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम : 24 अक्टूबर 2002 को बाइक पर आए कुलदीप ने रामचंद्र की हत्या की थी। उसके साथ निर्मल भी था। रामचंद्र पर जिस रिवॉल्वर से गोलियां चलाई गईं, उसका लाइसेंस डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर किशन लाल के नाम पर था। कोर्ट ने राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का दोषी माना है।

हिंसा भड़कने का डर : हरियाणा सरकार ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर कर सजा की सुनवाई के दौरान राम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने की मांग की थी। सरकार की तरफ से दलील दी गई कि 25 अगस्त 2017 को साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट लाया गया था तो डेरा समर्थकों ने दंगा कर दिया था। कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा सुनाने की मांग मंजूर कर ली है।

पंचकूला में धारा 144 : फैसले को देखते हुए पंचकूला, रोहतक और सिरसा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रोहतक में सुनारिया जेल, पंचकूला में सीबीआई कोर्ट और सिरसा में डेरे की सुरक्षा कड़ी कर दी है। रोहतक में इंडियन रिजर्व बटैलियन की टीम पैट्रोलिंग करेगी। जेल के चारों तरफ 10 नाके लगाए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। सिरसा में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात हैं। 38 पुलिस नाके लगाए हैं। पंचकूला में रिजर्व आर्म्ड फोर्स तैनात की है। हाई अलर्ट जारी करके धारा 144 लागू की गई है।