समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कमलेश बाल्मिकी यूपी के बुलंदशहर जिले स्थित आवास पर संदिग्ध हालात में मृत मिले। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को एक रिश्तेदार ने 52 वर्षीय बाल्मिकी को खुर्जा शहर स्थित अपने घर में मृत पाया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, ‘घर अंदर से बंद था। परिवार के चार सदस्यों ने किसी तरह दरवाजा खोला। बाल्मिकी का जब शव मिला तो कमरे का लोहे का गेट अंदर से लॉक था। परिवार के सदस्यों को इस गेट को भी तोड़ना पड़ा।’ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को शक है कि मौत की वजह जहर मुमकिन है। हालांकि, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि शव नीला पड़ गया है, इसलिए जहर की आशंका है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम पुलिस अधिकारियों के साथ खुर्जा के ईदगाह रोड स्थित बाल्मिकी के घर पहुंचे। बता दें कि बाल्मिकी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में बुलंदशहर संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। वह 15वीं लोकसभ की कमेटी ऑन फूड, कंज्यूमर अफेयर्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के सदस्य रह चुके हैं। बाल्मिकी 2014 का आम चुनाव बीजेपी के भोला सिंह से हार गए थे। समाजवादी पार्टी के बुलंदशहर जिलाध्यक्ष हामिद अली ने कहा, ‘कमलेश ने 2019 का चुनाव नहीं लड़ा लेकिन वह चुनाव प्रचारों में बेहद सक्रिय रहे। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए भी आजमगढ़ में प्रचार किया।’
पुलिस के मुताबिक, कमलेश के भतीजे ललित ने बताया कि उन्होंने अपने अंकल के मोबाइल पर फोन किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद वह कमलेश के घर गए। उन्हें दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। पुलिस ने बताया कि बाल्मिकी घर पर अकेले ही थे। खुर्जा सर्किल ऑफिसर गोपाल सिंह ने बताया, ‘शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। शव एक दिन पुराना लग रहा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’ सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि कमलेश ने शनिवार को अपनी पत्नी को बच्चों के साथ उसके घर भेज दिया था।