चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता बी बी बहल और उनकी पत्नी निर्मला बहल पर बहल की पहली पत्नी राजकुमारी पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है इस मामले की जांज की जा रही है। पुलिस के अनुसार राजकुमारी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को वो बहल और उनकी पत्नी निर्मला से मिलने सेक्टर 26 स्थित उनके होटल गई थी लेकिन उन्होंने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें सेक्टर 16 स्थित सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी शिकायत पर सेक्टर 26 स्थित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

Read Also: पत्नी ने किया पति का कत्ल, सिर घर में गाड़ा, ब्रीफकेस में भरे शरीर के बाकी टुकड़े