आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पूर्व विधायक राजेश गर्ग को निलंबित कर दिया। गर्ग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले साल सरकार बनाने के लिए छह कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

सूत्रों ने बताया कि गर्ग ने बार बार पार्टी के खिलाफ काम किया जिसके कारण पार्टी ने यह निर्णय लिया। रोहिणी के पूर्व विधायक गर्ग ने पिछले सप्ताह केजरीवाल पर गत वर्ष दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने खुद और केजरीवाल के बीच टेलीफोन पर हुयी बातचीत भी रिकॉर्ड की थी जो बाद में बाहर आयी और मीडिया की सुर्खियों में रही। गर्ग ने कहा था उन्होंने ई-मेल के जरिए रिकॉर्डिंग वरिष्ठ पार्टी नेता कुमार विश्वास को भेजी थी।

कुमार ने गर्ग पर हमला करते हुये कहा कि उन्होंने मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट चाहते थे। गर्ग ने विश्वास को ‘ब्लैकमेलर’ कहने पर कानूनी नोटिस भेजा है जिसके बाद यह निर्णय सामने आया है। रोहिणी के पूर्व विधायक पार्टी नेतृत्व के खिलाफ पहले भी मोर्चा खोल चुके हैं।

पिछले साल अक्तूबर में, पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को लेकर केजरीवाल पर सवाल उठाया था और कहा था कि क्या दिल्ली में फिर से चुनाव कराये जाने को लेकर उन्हें लोगों से नहीं पूछना चाहिये था।

गर्ग दूसरे पूर्व आप विधायक हैं जिनके खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पिछले साल लक्ष्मी नगर विधानसभा के पूर्व आप विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।