भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से वापसी को लेकर पूर्व राजदूत जी पार्थसारथी ने अहम बयान दिया है। उन्होंने विश्वास जताया है कि अभिनंदन सकुशल भारत लौट आएंगे। बता दें कि पार्थसारथी पाकिस्तान में भारत के राजदूत रह चुके हैं। वहीं, कारगिल के हीरो फ्लाइट पायलट नचिकेता को पाकिस्तान की गिरफ्त से वापस लाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
यह बोले पूर्व राजदूत : न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व राजदूत पार्थसारथी ने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि अभिनंदन सकुशल वापस लौट आएंगे। इस पर मुझे कोई शक नहीं है। पाकिस्तान को हर हाल में जेनेवा कन्वेंशन का पालन करना होगा। वे इसका उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।’’
नचिकेता को रिहा कराने के लिए उठाए थे यह कदम : गौरतलब है कि 20 साल पहले कारगिल वॉर के दौरान भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग लेफ्टिनेंट के नचिकेता के विमान में खराबी आ गई थी। ऐसे में उन्हें मजबूरी में पाकिस्तानी सीमा में उतरना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पार्थसारथी उस वक्त इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन में राजदूत थे। उन्होंने पाकिस्तान के ऊपर इंटरनेशनल प्रेशर इतना ज्यादा बनवा दिया था कि उसे 8 दिन में ही नचिकेता को छोड़ना पड़ा था।
अमेरिका के दबाव में छोड़े गए थे नचिकेता : पार्थसारथी ने बताया, ‘‘कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान राजनीतिक रूप से असहज स्थिति में था। इंटरनेशनल समुदाय समझ गया था कि पाकिस्तान जानबूझकर जंग कर रहा है। उस वक्त पाकिस्तान अमेरिका पर काफी ज्यादा निर्भर था। ऐसे में बिल क्लिंटन प्रशासन ने उसे फटकार भी लगाई थी। पाकिस्तान ने खुद को अच्छा दिखाने के लिए हमारे पायलट नचिकेता को रिहा कर दिया था।’’
अब इस वजह से फंसेगा पाकिस्तान : भारत-पाक बॉर्डर पर इस वक्त की स्थिति को लेकर पार्थसारथी ने कहा, ‘‘अमेरिका, फ्रांस और यूके ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की है। यह भारत की डिप्लोमैटिक जीत है। इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय सहमति मिलना एक सकारात्मक कदम है। फिलहाल दोनों ही देश एक हद से आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं। ऐसे में भारत को सोचना होगा कि 27 फरवरी को हुए सीमा उल्लंघन को लेकर वह पाकिस्तान के लिए क्या कदम उठाता है?’’
27 फरवरी को फंसे थे अभिनंदन : गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ते वक्त विंग कमांडर अभिनंदन का जेट क्रैश हो गया था। इसके चलते वे पीओके में घुस गए थे। वहां पाकिस्तानी युवकों ने उन्हें पकड़कर सेना के हवाले कर दिया था। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अभिनंदन को सकुशल व जल्द से जल्द लौटाए। साथ ही, पायलट के खून से सने फोटो दिखाने पर पड़ोसी देश को लताड़ भी लगाई।
