कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक व मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार (29 जुलाई) शाम से मंगलुरु से लापता हैं। आशंका है कि उन्होंने नेत्रवती नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि सिद्धार्थ पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद हैं। इस दौरान सिद्धार्थ की एक चिट्ठी भी सामने आई है, जो उन्होंने अपने कर्मचारियों के नाम लिखी है।

ड्राइवर ने दर्ज कराई शिकायत: सिद्धार्थ के लापता होने के मामले में उनके ड्राइवर बसवराज पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार शाम सिद्धार्थ उसके साथ सकलेशपुर गए थे। यहां से उनका प्लान मंगलवार सुबह मंगलुरु जाने का था, जो उन्होंने बाद में बदल दिया। ड्राइवर ने शिकायत में बताया कि मंगलुरु जाते वक्त सिद्धार्थ ने केरल हाइवे पर 3-4 किलोमीटर चलने के बाद नेत्रवती नदी के पुल पर कार रुकवा ली।

National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें 

सड़क पार करके चले गए सिद्धार्थ: ड्राइवर के मुताबिक, सिद्धार्थ ने मुझसे कार में इंतजार करने के लिए कहा और सड़क पार करके पुल की दूसरी तरफ चले गए। साथ ही, मंगलुरु की विपरीत दिशा में टहलने लगे। करीब 8 बजे मैंने उन्हें कई बार कॉल की, लेकिन उनका फोन स्विच्ड ऑफ था। इसके बाद मैंने सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य को मामले की जानकारी दी, जो स्थानीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

चिट्ठी में लिखी कर्ज की बात: सीसीडी के संस्थापक जीवी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद उनकी एक चिट्ठी सामने आई है, जो उन्होंने कर्मचारियों के नाम लिखी है। इसमें उन्होंने आर्थिक समस्याओं की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे उन सभी लोगों को निराश करने के लिए बहुत दुख है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया था। बतौर आंत्रप्रिन्योर मैं असफल रहा। मैं काफी समय तक लड़ता रहा, लेकिन आखिरकार हार गया हूं। मैं इससे ज्यादा दबाव नहीं सह सकता हूं, क्योंकि प्राइवेट इक्विटी पार्टनर्स मुझे शेयर बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मैंने करीब 6 महीने पहले एक दोस्त से काफी ज्यादा रुपए उधार लिए थे। वहीं, बाकी कर्जदाता भी मुझ पर दबाव बना रहे हैं।’’

Bihar News Today, 30 July 2019: बिहार की कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, ठप है रेल यातायात

कर्मचारियों से कही यह बात: सिद्धार्थ ने खुद पर बहुत ज्यादा दबाव होने की बात कहते हुए कर्मचारियों के नाम लिखा, ‘‘मैंने काफी प्रयास किया, लेकिन एक सफल बिजनेस मॉडल बनाने में नाकामयाब रहा। मैं कर्जदाताओं की वजह से आर्थिक दबाव झेल रहा हूं। किसी को धोखा देने की मेरी मंशा कभी नहीं रही।’’ सीसीडी के संस्थापक ने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया कि उन्हें इनकम टैक्स के पूर्व अधिकारी ने प्रताड़ित भी किया था। आरोप है कि उस अधिकारी ने कंपनी के शेयर्स को 2 बार अटैच कर दिया। साथ ही, बिजनेस डील्स में भी रोड़े डाले।

 

200 से अधिक पुलिसकर्मी कर रहे तलाश: दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उन्होंने (सिद्धार्थ) ड्राइवर से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक नहीं लौटे तो चालक ने पुलिस से संपर्क करके उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए सिद्धार्थ की तलाश की जा रही है। साथ ही, डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।’’

पूर्व विदेश मंत्री से मिलने पहुंचे दिग्गज नेता: मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया, ‘‘सिद्धार्थ की तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी।’’ कांग्रेस विधायक यूटी खादर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस ‘सभी पक्षों’ पर गौर कर रही है। वहीं, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बंगलुरु में एसएम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर ने दी यह जानकारी: मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एस पाटिल ने बताया कि मैंने इस मामले में सोमवार शाम कर्नाटक के पूर्व सीएम व सिद्धार्थ के ससुर एसएम कृष्णा से मुलाकात की थी। साथ ही, सिद्धार्थ की पत्नी और बाकी रिश्तेदारों से भी बातचीत की। हमें कई अहम जानकारी मिली हैं। फिलहाल मैं बेंगलुरु में हूं।