यूपी सीएम (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके ब्रह्मलीन गुर पर विवादित टिप्पणी करने के आरोपी सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) पर पुलिस का शिकंजा अब कसता जा रहा है। पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा कर कहा कि अगर पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए तो उनके घर की कुर्की की जाएगी। इस पर उनकी सास और पूर्व सपा सांसद सुशीला सरोज (Sushila Saroj) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि उनके दामाद को माफ कर दिया जाए।
मैं भी गोरखपुर की बेटी, एक बहन होने के नाते मेरे दामाद को क्षमा कर दें: सुशीला
सुशीला सरोज ने कहा, “वह वीडियो जारी कर माफी भी मांग चुका है। मैं गोरखपुर की बेटी हूं। आपके मठ से 14 किमी की दूरी पर रहती हूं। पूर्वांचल में लोगों की जुबान ऐसे ही फिसलती रहती है। आप जानते हैं कि गोरखपुर के लोग भी किस तरह से नाम लेते हैं। तो इस तरह एक बहन के नाते वो हमारा दामाद है उसे क्षमा कर दीजिए।”
कहा, मुझे उम्मीद कोर्ट सुनेगा हमारी बात
उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके साथ 2 बार लोकसभा में मेंबर भी रही हूं, तो अगर आप क्षमा कर सकते हैं तो कर दें। अगर समाजवादी पार्टी से होने के कारण क्षमा नहीं कर सकते, तो कोर्ट हमारा पक्ष रखेगा। हमें उम्मीद है कि कोर्ट हमारी बात सुनेगा।”
उन्होंने कहा, एफआईआर दर्ज होने के अगल ही दिन घर पर आ गई थी पुलिस
उन्होंने आगे कहा कि एफआईआर लिखे जाने के अगले ही दिन पुलिस हमारे घर पर आ गई। हमें मौका ही नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह तो लगता है कि नागरिकता से वंचित कर देंगे। उन्होंने आजम खान का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर जो मुकदमा चल रहा है तो चल रहा है, लेकिन आपने उनका वोट डालने का अधिकार भी छीन लिया, इस तरह क्या नागरिकता का अधिकार भी छीन लेंगे।
ये है पूरा मामला
बता दें कि अनुराग भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारी 153ए ,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।