राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। हालांकि बाद में महिला ने माना कि उसने यह शिकायत इसलिए की थी क्योंकि वह अपनी जांच किए जाने से पुलिसकर्मियों से नाराज थी। पुष्कर थानाधिकारी नंदूराम भादू ने बताया कि जर्मन महिला पिछले एक महीने से एक स्थानीय युवक के पास रूकी हुई थी। 2-3 दिन पहले जब वह युवक के साथ मोटरसाईकिल से जा रही थी तो पुलिस के गश्तीदल ने उन्हें रोककर दस्तावेज दिखाने को कहा। इससे विदेशी महिला पुलिस कर्मियों से नाराज हो गई।
उन्होंने बताया कि अगले दिन महिला पुलिस थाने आई और गश्तीदल में शामिल पुलिसकर्मियों के व्यवहार के बारे में शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब गश्तीदल के पुलिसकर्मियों को बुलाकर मामले की जांच की गई तो महिला ने लिखित रूप में स्वीकार किया कि उसने झूठा आरोप लगाया था और अब वह संतुष्ट है। थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Read Also: IIT-JEE Mains परीक्षा में पास करने के बावजूद कोटा में छलांग लगाकर लड़की ने दे दी जान
