वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बाघ पुर्नस्थापना की कठिनाइयों और तकनीकी जानकारियों के लिए हाल ही में मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का दौरा किया। इस नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में कंबोडिया, वियतनाम और थाईलैंड के प्रतिनिधि शामिल हैं। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ पुर्नस्थापना के क्षेत्र में अग्रणी देश का दर्जा हासिल कर चुका है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि गत सप्ताह 19 से 21 मई तक वाइल्ड लाइफ फंड के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्ययन यात्रा पर पीटीआर का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य कंबोडिया, वियतनाम व थाईलैंड आदि देशों में जहां या तो बाघ विलुप्त हो गए हैं, कम हैं या विलुप्ति की कगार पर पहुंच गए हैंं, में बाघ पुर्नस्थापना करना है।
प्रतिनिधिमंडल ने बाघ पुर्नस्थापना के दौरान की जाने वाली गतिविधियों, मैदानी-स्तर पर होने वाली कठिनाइयों और तकनीकी जानकारियां अर्जित कीं। प्रतिनिधिमंडल में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ग्रेटर मेकांग प्रोग्राम प्रमुख स्टुअर्ट चेपमैन, कंट्री डायरेक्टर वियतनाम, वान गोक थिन्ह, कंट्री डायरेक्टर, कंबोडिया, सैम अथ छिथ, कंट्री डायरेक्टर थाईलैंड, योवाकाक थियाराचोव, संरक्षक कार्यक्रम संचालक कंबोडिया मार्क जोसेफ, भारत के कार्यक्रम संचालक डॉ सेजल वोराह, वरिष्ठ समन्वयक जिमी बोराह और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, इंटरनेशनल एलाइव इनीशिएटिव के वरिष्ठ सलाहकार जोसेफ वट्टाकावेन शामिल थे। प्रतिनिधियों ने पावर प्रेजेंटेशन, भ्रमण, बाघ अनुश्रवण टीम के सदस्यों से चर्चा कर अनुभव साझा करने के साथ ही प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

