Income Tax New Slab Rate 2019-20:  मोदी सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी। इसके तहत 5 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 2.5 लाख रुपए थी। सरकार का दावा है कि टैक्स देने वाले 3 करोड़ लोगों को इस फैसले का फायदा मिलेगा।

बचत की तो होगा और फायदा : स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि अगर टैक्स पेयर्स बचत करते हैं तो 6.5 लाख रुपए तक की उनकी इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

एफडी पर यह फायदा : एफडी पर साल में 40 हजार रुपए तक ब्‍याज की रकम होने पर टीडीएस नहीं लेने का प्रस्‍ताव किया गया है। अभी यह सीमा 10 हजार रुपए है। 10 हजार से अधिक के ब्‍याज पर बैंक 10 फीसदी की दर से टीडीएस (टैक्‍स डिडक्‍शन एट सोर्स) काटता है। इसके बाद भी आपको यह रकम आपके इनकम टैक्‍स रिटर्न में दिखानी होती है और ज्‍यादा टैक्‍स बनने पर वह चुकाना होता है।

12 लाख करोड़ रहा टैक्स कलेक्शन : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण में बताया कि पहले के मुकाबले टैक्स रेट कम हुआ है। साथ ही, टैक्स जमा करने के तरीके भी आसान किए गए हैं। इसका असर यह हुआ कि इस साल टैक्स कलेक्शन 12 लाख करोड़ रहा, जो 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। पहले 3.79 करोड़ लोग टैक्स भरते थे, लेकिन अब 6.85 करोड़ लोग टैक्स जमा कर रहे हैं।