दिल्ली-एनसीआर की तरह ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब ढाई घंटे से भी ज्यादा समय से आवागमन ठप हो चुका है। खराब मौसम के चलते दर्जनों विमान फंस गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते दो विमान लखनऊ डायवर्ट किए गए थे लेकिन यहां भी हालात खराब ही हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी फंसेः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी फंस गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे करीब ढाई घंटे से गो-एयर की फ्लाइट में मौजूद हैं। लेकिन खराब मौसम के चलते उड़ानें संचालित नहीं हो पा रही है। उड़ानें प्रभावित होने के चलते सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं।

 

रूक-रूक कर बारिश की संभावनाः मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक ऐसा ही मौसम रहने की आशंका जाहिर की है। यानी रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश और ठंडी हवाओं के चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठंडी हवाओं और बारिश के चलते तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले एक अरसे से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी कहर बरपा रही हैं। ऐसे में फरवरी के अंतिम हफ्ते में भी शीतलहर जैसे हालात बन रहे हैं।