Flash Flood In Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी में फ्लैश फ्लड की वजह से भारी तबाही देखने को मिली है, अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। सारा मलबा इस समय सड़कों पर आ चुका है और यातायात बाधित चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी भारी बारिश जारी रहने वाली है, आने वाले दिनों में भी हिमाचल प्रदेश के लिए चुनौतियां कायम रहने वाली हैं।

बताया जा रहा है कि इस फ्लैश फ्लड की वजह से कई गाड़ियों, घरों को नुकसान पहुंचा है। चिंता की बात यह है कि कई लोग इस समय लापता भी बताए जा रहे हैं। हिमाचल में मंगलवार रात 11 बजे से लगातार बारिश जारी है, कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने मीडिया से बात करते हुए स्थिति को लेकर विस्तार से बताया है। वे कहते हैं कि सुबह 4 बजे भारी बारिश हो रही है, कई जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं। ऊपर से निचली इलाकों तक मलबा पहुंचा है।

आंकड़े तो बता रहे हैं कि इस साल 20 जून से 28 जुलाई के बीच कुल 164 लोगों की हिमाचल में मौत हो चुकी है, मौसम की मार ने भारी क्षति पहुंचाई है। यहां भी 90 लोग लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने की वजह से जान गंवा चुके हैं। 74 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस साल मानसून ने पहाड़ी राज्यों में भी जोरदार दस्तक दी है।

वैसे कुछ दिन पहले केदार घाटी में भी बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। कई गाड़ियां बह गई थीं और लोग भी लापता हुए। समय रहते रेस्क्यू की वजह से कई लोगों की जान बचाई भी जा सकी। अब एक तरफ पहाड़ों पर मौसम की मार है तो मैदानी इलाकों में भी कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। बात चाहे ओडिशा के बालासोर की हो या फिर राजस्थान के कुछ दूसरे इलाकों की, बात चाहे उत्तर गुजरात की हो या फिर एमपी के क्षेत्रों की, बारिश की वजह से हालात बेकाबू जैसे हुए हैं।