एक बिल्डिंग में चल रही पटाखे की फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बिजनौर शहर के शाहगंज इलाके के चांदपुर जगह पर मंगलवार दोपहर को यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बिजनौर शहर की डीएम वी.के आनंद ने मौक पर पहुंच कर कहा , “मामले की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि जिस बिल्डिंग में यह फैक्ट्री चल रही थी वो पूरी बिल्डिंग धराशाही हो गई। अभी मलबे को हटाने का काम चल रहा है। पूरी तरह मलबे के हटने के बाद ही हम बता पायेंगे कि कितने लोग इस हादसे में मरे हैं।”
उत्तर प्रदेश: पटाखे की फैक्ट्री में ब्लास्ट, पूरी बिल्डिंग तबाह, पांच की मौत
एक बिल्डिंग में चल रही पटाखे की फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
Written by एजंसी
Updated:

TOPICSUP News
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-02-2016 at 20:40 IST