एक बिल्डिंग में चल रही पटाखे की फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बिजनौर शहर के शाहगंज इलाके के चांदपुर जगह पर मंगलवार दोपहर को यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बिजनौर शहर की डीएम वी.के आनंद ने मौक पर पहुंच कर कहा , “मामले की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि जिस बिल्डिंग में यह फैक्ट्री चल रही थी वो पूरी बिल्डिंग धराशाही हो गई। अभी मलबे को हटाने का काम चल रहा है। पूरी तरह मलबे के हटने के बाद ही हम बता पायेंगे कि कितने लोग इस हादसे में मरे हैं।”