जिले के थाना हाफिजगंज के तिगरा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस घटना के संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना हाफिजगंज के प्रभारी गौरव सिंह यादव ने बताया कि तिगरा गांव का सुच्चा सिंह परचून की दुकान की आड़ में कच्ची शराब बेचता था। वह झगड़ालू किस्म का आदमी था। उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात परिवार में झगड़ा हुआ था। जिसे पड़ोसियो ने शांत करा दिया। देर रात अज्ञात लोगों ने सुच्चा सिंह की पत्नी जसबीर कौर (42) पुत्र गुरदयाल (16,) दूसरा पुत्र हरदयाल (14) और पुत्री आशू (11) की हथियार से हत्या कर दी।

सुच्चा सिंह का परिवार जंगल में एक फार्म हाउस के पास बने एक घर में रहता था। उसकी मां बलबीर कौर को घटना के बाबत रात लगभग 12 बजे के आसपास पता चला, जब बच्चों के चीखने की आवाज उन्हें सुनाई दी। जब वह घर से बाहर निकली तो उसकी बहू जसबीर कौर का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। इसके बाद उसने छत पर जाकर देखा तो सुच्चा सिंह के तीनों बच्चों की लाशें क्षत विक्षत हालत में पड़ी थी। इसके बाद उनकी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद गृह स्वामी सुच्चा सिंह की तलाश की गई, तो उसका शव गांव के बाहर यूकेलिपटस के बाग में कटीले तारों में फंसा मिला।

पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह घटना की तह तक जाने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने भी घटना की जानकारी लेते हुए इस मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि कच्ची शराब के कारोबार को लेकर रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।