Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक पुलिस थाने पहुंचा और उसने आरोप लगाया कि पांच लड़कों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। हालांकि, पुलिस ने उसकी बात पर विश्ववास नहीं किया और ना ही कोई एक्शन लिया। इस बात से नाराज युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के मोहल्ला कुम्हारन टोला गोला गोकर्णनाथ का है। पब्लिक इंटर कॉलेज के स्टेडियम के पास एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने युवक को जल्द से जल्द गोला सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। युवक ने आरोप लगाया कि 5 लड़कों ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद ही यह जानलेवा कदम उठाया।
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
पीड़ित के भाई मोनू गुप्ता ने कहा कि शनिवार को दोपहर के समय भाई सोनू गुप्ता ने पब्लिक इंटर कॉलेज स्टेडियम के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। इतना ही नहीं, सोनू ने जहर खा लिया। इस बात को अपने भाई को बताया। इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे जिला अस्पताल में भेज दिया। अस्पताल में ही इलाज के दौरान उसका वीडियो बनाया गया। इसमें उसने इस बात को बताया कि उसकी पत्नी के साथ 5 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई की
इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि जब युवक कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन गया तो उसकी बात को अनसुना कर दिया गया और उसे वहां से भगा दिया गया। इसके बाद सभी आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी वजह से वह युवक काफी परेशान हो गया और उसने जान देने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं, परिजनों का यह भी कहना है कि सोनू की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर कहीं पर चली गई है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस के द्वारा कोई भी एक्शन ना लेने की बात कहना सरासर गलत है। युवक नशा करता है। महिला पहले भी किसी के साथ चली गई थी। वह युवक नशे की हालत में कोतवाली आया था। उसकी हालत को देखते हुए कोतवाली में कुछ समय तक रोकने के बाद उसे उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया। इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं।