Fire in Hospital: झारखंड के धनबाद शहर से बुरी खबर है। धनबाद के एक अस्पताल में भीषण आग लगने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। धनबाद से एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल में आग से मरने वालों में दो डॉक्टर शामिल है। बचाव कार्य में जुटी टीमों ने घटनास्थल से 9 लोगों को रेस्क्यू किया है।
प्राप्त जानकारी के आग देर रात लगी, हादसे में मारे गए एक डॉक्टर ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वह सफल न हो सके और आग में झुलस गए। धनबाद के डीएसपी अरविंद कुमार के अनुसार, आग अस्पताल के आवासीय कॉम्पलेक्स में लगी। इस भीषण हादसे में डॉक्टर के भतीजे और उनके एक और रिश्तेदार की भी मौत हुई है।
इस दर्दनाक हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेत ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
हादसे के वक्त सो रहे थे सभी लोग
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनबाद के अस्पताल में रात करीब 1 बजे आग लगी। जिस समय आग लगी सभी लोग सो रहे थे। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर परिवार ने बाथरूम के पानी के जरिए आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन वो असफल रहे। कहा जा डॉक्टर का शव बाथटब से मिला है, वह अपनी जान बचाने के लिए पानी के टब में बैठ गए थे।