देश की राजधानी नई दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगने से छह बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विवेक विहार के जिस अस्पताल में आग लगी, उसका नाम न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि दिल्ली फायर सर्विस कंट्रोल रूप में रविवार रात 11:32 बजे एक कॉल के जरिए अस्पताल में आग लगने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि दमकल के 16 वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया।
राजेंद्र अटवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल में लगी आग से पास की दो आवासीय बिल्डिंग भी प्रभावित हुई हैं। कुल 11-12 लोगों (नवजात बच्चों) को हॉस्पिटल से रेस्क्यू किया गया था और उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया। अब खबर ये है कि इनमें से 6 बच्चों की मौत हो गई है।
शाहदरा की इमारत में लगी आग, 13 को किया गया रेस्क्यू
विवेक विहार से कुछ ही दूरी पर स्थित शाहदरा की आजाद नगर वेस्ट कॉलोनी में भी शनिवार रात आग का तांडव देखने को मिला। यहां एक आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई लेकिन गनीमत यह रही कि सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 13 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि रात 2:35 बजे फायर सर्विस कंट्रोल रूप में घर में आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के पांच वाहनों ने तुरंत आग बुझाने का काम और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ एक निकास द्वारा होने से यहां की इमारतों से निकलना आसान नहीं है। लोग हीट और स्मोक की वजह से बाहर नहीं निकल पाते हैं। हमने 13 लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है।