महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार स्थित बोहरी मोहल्ला में गुरुवार रात को आग लग गई। इस घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग अफरातफरी में घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
देर रात लगी आग: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार (23 मई) रात 11 बजे बोहरी मोहल्ले के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई। वहीं बीएमसी के मुताबिक घटनास्थल से दो शवों को बरामद किया गया है। बता दें कि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने और वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया। घायलों को उपचार के लिए जेजे अस्पताल में जारी है।
National Hindi News, 24 May 2019 LIVE Updates: एक क्लिक में जानें दिनभर की हर बड़ी खबर
स्थानीय लोगों का क्या है कहना: स्थानीय मुस्तफा ने बताया कि हम नमाज की तैयारी कर रहे थे लेकिन तभी अचानक पूरे फ्लोर पर धुआं हो गया। ऐसे में हम तुरंत वहां से निकल पड़े, वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने भी लोगों की मदद की।
दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने बुझाई आग: बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल विभाग की गाड़ी और साथ ही चार टैंकर्स का इस्तेमाल हुआ है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया- घटना में घायल 72 वर्षीय ताहिर, 42 वर्षी मुस्तफा सोनी और 60 वर्षीय फरीदा सहित अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है और फिल्हाल खतरे से बाहर हैं।