तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा कराये जा रहे ‘आयुथ चंडी महायज्ञ’ के आयोजन स्थल पर रविवार को आग लग गई। समारोह में पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन खबर के मुताबिक आग लगने की घटना की वजह से उनका दौरा निरस्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि इस यज्ञ के आयोजन में सात करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस वजह से राज्य की विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया था।
पुलिस ने कहा कि यहां पास में राव के फार्म हाउस पर किए जा रहे पांच दिवसीय ‘आयुथ चंडी महायज्ञ’ के आयोजन स्थल पर लग गयी आग की लपटों पर तत्काल काबू पा लिया गया और इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार घटना पड़ोस के मेडक जिले के इरावेल्ली गांव में दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी, जब होमकुंड से निकली आग की लपट घास के बने यज्ञशाला के शेड तक पहुंच गई। मेडक के डीएसपी जी राज रत्नम ने बताया कि कम से कम तीन दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया है और आग को फौरन बुझा लिया गया। घटना में ‘यज्ञशाला’ आंशिक रूप से जल गई। डीएसपी ने कहा, ‘‘घटना में कोई घायल नहीं हुआ और मौजूद सभी लोगों को तत्काल बचा लिया गया। आग पर नियंत्रण पा लिया गया।’’
Fire at the pandal of ‘Ayutha Chandi Maha Yagnam’ in Medak (Telangana), a short while ago. pic.twitter.com/5o9ReH6rQz
— ANI (@ANI_news) December 27, 2015