Union Budget 2019-20 India: वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने संसद में अपना भाषण शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार हरियाणा में 22वां एम्स बना रही है। इस दौरान वित्त मंत्री ने गुरुवार को हरियाणा के जींद में बीजेपी प्रत्याशी को मिली जीत का भी जिक्र किया। पीयूष गोयल ने कहा कि 2014 के दौरान देश में सिर्फ 14 एम्स थे। हमने साढ़े 4 साल में 7 नए एम्स बनवाए।

जींद में मिली जीत पर यह कहा : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि जींद में मिली जीत हमारे कार्यों का नतीजा है। हम सभी क्षेत्रों में काफी बेहतर काम कर रहे हैं।