उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किन्नरों के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ है, जो इतना ज्यादा बढ़ गया कि सड़क पर ही किन्नर आपस में भिड़ गए। इलाके के बंटवारे को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया और वो इतना ज्यादा बढ़ गया कि बीच-बचाव कराने के लिए पुलिस को आना पड़ा। बताया जा रहा है कि किन्नरों के बीच इलाके के बंटवारे को लेकर कहासुनी शुरू हुई और वो इतनी बढ़ी कि झगड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाया।

बताया गया कि नेग मांगने के लिए इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच 68 साल पहले फैसला हुआ था, जिसे सभी लोग मान रहे थे, लेकिन अब एक गुट ने फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। किन्नरों का एक गुट जब इलाके के पास पहुंचा तो दूसरे गुट के लोग भी आ गए और किन्नरों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाया। डीएसपी ने बताया कि दोनों गुटों से तहरीर ली जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला जिले के सिविल लाइन व क्वार्सी थाना इलाके के मैरिस रोड का है। यहां किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए और सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब पुलिस को झगड़े की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग थानों में भेज दिया, जहां उनसे लिखित में शिकायत ली गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों गुटों को समझाया और भेज दिया।

यह विवाद नेग मांगने के लिए इलाके के बंटवारे को लेकर हुआ था। 68 साल पुराने फैसले को एक गुट ने मानने से इनकार कर दिया था।

दो किन्नरों ने बताया, “हम लोगों में एक पंचायत के दौरान तय हुआ ता कि हम इस इलाके में मांगने जाएंगे, लेकिन जब हम मैरिस रोड इलाके में मांगने पहुंचे तो दूसरा गुट भी वहां पहुंच गया। फिर कहासुनी शुरू हुई और दूसरे गुट के लोगों ने मारपीट कर दी।” डीएसपी श्वेताभ पांडेय ने कहा कि किन्नरों के दोनों गुटों को थाने में बुलाया गया। आगे की कार्रवाई उनकी शिकायत के आधार पर शुरू की जाएगी।