कानपुर में एक महिला स्विमिंग कोच के साथ चलती ट्रेन में मारपीट करने का मामला सामने आया है। फिलहाल महिला कोच ने मामले की शिकायत जीआरपी में दर्ज करायी है। इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शिकायत करने वाली महिला स्विमिंग कोच का नाम निकिता यादव है और वह उत्तर प्रदेश के हरदोई की निवासी हैं। अपनी शिकायत में निकिता यादव ने कहा है कि बुधवार की रात वह दिल्ली से चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस से गोरखपुर जा रहीं थी, तभी स्लीपर क्लास में 3-4 यात्रियों के एक ग्रुप ने उनके साथ ट्रेन में मारपीट की। निकिता यादव ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों में एक महिला भी थी।
महिला स्विमिंग कोच का कहना है कि सीट को लेकर पहले एक निशा नाम की महिला ने उसके साथ मारपीट की, बाद में महिला के साथ मौजूद लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। महिला कोच का कहना है कि वह ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं थी। फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जीआरपी मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जीआरपी का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी महिला स्विमिंग कोच पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। फिलहाल जीआरपी दोनों पक्षों से मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि बीते साल भी समस्तीपुर से कानपुर जा रहे खिलाड़ियों को एक ट्रेन में कुछ लोगों ने बुरी तरीके से पीटा था। दरअसल ट्रेन में चढ़ने और उतरने को लेकर खिलाड़ियों और कुछ स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया था, जिस पर स्थानीय लोगों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर एक महिला खिलाड़ी समेत 7 खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटा और ट्रेन पर पथराव भी कर दिया। बाद में खिलाड़ियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।