Punjab Budget Session: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने मंगलवार को अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। आप के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी डोस ने मोगा जिले और खासतौर पर अपने धर्मकोट निर्वाचन क्षेत्र के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले तीन साल में उनके विधानसभा क्षेत्र में एक भी हेल्थ से संबंधित प्रोजेक्ट नहीं दिया गया।

दविंदरजीत सिंह लाडी डोस ने कहा, ‘मोगा के साथ में भेदभाव क्यों किया जा रहा है। क्या मोगा पंजाब का हिस्सा नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि हम पाकिस्तान में रह रहे हैं।’ आप विधायक का गुस्सा उस वक्त फूट गया जब स्वास्थ्य मंत्री ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि धर्मकोट पीएचसी को सब-डिविजनल हॉस्पिटल में अपग्रेड करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी कोई प्रस्ताव नहीं- मंत्री

मंत्री ने कहा कि धर्मकोट में ट्रॉमा सेंटर खोलने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है। पंजाब राज्य में पहले से ही पांच ट्रॉमा सेंटर काम कर रहे हैं। इसमें जालंधर , पठानकोट, खन्ना, फिरोजपुर और फाजिल्का का नाम शामिल है। मंत्री का जवाब मिलने के बाद ढोसे ने कहा कि धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र एक पिछड़ा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि हम भी पंजाब के लोग हैं और हमारा जिला मोगा है। हमारी सरकार की तरफ से धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र को एक भी स्वास्थ्य संबंधी प्रोजेक्ट नहीं दिया गया है। कोट ईसे खां सीएचसी में एमबीबीएस डॉक्टरों के आठ में से केवल दो पद ही भरे गए हैं।

पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे, कैसा रहा सीएम भगवंत मान का काम?

मोगा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा- आप विधायक

आप विधायक ने कहा कि मोगा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पहले 300 एक्सपर्ट डॉक्टरों की भर्ती की गई थी। इसमें से केवल चार डॉक्टर मोगा को दिए गए। अब 255 एमबीबीएस डॉक्टरों में से केवल चार ही मोगा को दिए गए हैं। मलेरकोटला एक छोटा जिला है और वहां 28 एमबीबीएस डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि मोगा को चार डॉक्टर दिए गए हैं। विधायक ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि मोगा के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है। क्या मोगा पंजाब का हिस्सा है? मुझे ऐसा लगता है कि शायद हम पाकिस्तान में रह रहे हैं।’

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को बताया कि धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र की आबादी 24,000 है। उन्होंने कहा कि जहां आबादी 1.25 लाख से ज्यादा है, वहां सीएचसी बनाया जाता है और अगर आबादी 10 लाख से ज्यादा है तो सब डिविजनल हॉस्पिटल बनाया जाता है। मंत्री ने कहा कि मोगा जिले की आबादी 10 लाख से कम है, इसलिए धर्मकोट अस्पताल को अपग्रेड करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि मोगा में जिला अस्पताल है। अब पंजाब में AAP सरकार ला रही नई आबकारी नीति